Surprise Me!

योगी ने दलित के आग्रह पर घर में भोजन किया

2019-04-17 418 Dailymotion

<p>अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया और पीएम आवास योजना के लाभार्थी महावीर के घर गुड़-चना खाया। यहां वे हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन के साथ संतों से मुलाकात करेंगे। आचार संहिता के उल्लंघन में निर्वाचन आयोग ने योगी पर 72 घंटे प्रचार न करने की हिदायत दी है। सीएम अयोध्या से बलरामपुर जाएंगे।</p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>पीएम आवास के लाभार्थी ने आरती उतारकर स्वागत किया</p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी महावीर से मुलाकात की। परिवार ने माला पहनाकर आरती उतारकर योगी का स्वागत किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon